Information(ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे (जन हित में जारी सूचना))
ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचे जन हित में जारी सूचना / Information Issued in public interest यह लैटर SBI द्वारा जारी किया गया हे ,और में इस बैंक का ग्राहक होने के नाते मेरा भी फर्ज बनता हे की में यह सुचना जन हित के लिए जारी करू इसलिए इसलिए इस सूचना को इस ब्लॉग पर साझा कर रहा हु ,ताकि सब इस जानकारी से वाकिफ हो सके | --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- प्रिय ग्राहक, कृपया ऑनलाइन धोखाधड़ी / कपटपूर्ण प्रयासों के प्रति सावधान रहें । धोखाधड़ी की कुछ मिलती-जुलती घटनायें / कपटपूर्ण प्रयास और जालसाजों से बचाव के कुछ उपाय निम्न प्रकार हैं: केस-1. एक व्यक्ति को अनजान व्यक्ति से जो कि अपने आपको सरकारी चिकित्साकर्मी बता रहा है, का फोन कॉल आया जो कि ग्राहक से कोविड-19 टीकाकरण की अग्रिम बुकिंग के लिए आग्रह कर रहा है । यह अनजान व्यक्ति, उसे मेसेज द्वारा भेजे गए लिंक को खोल कर उसमें अपनी व्यक्तिगत सूचना यथा नाम, जन्म दिनांक, बैंक खाते के नंबर संबंधी सूचना भरने और सत्यापन के लिए ओटीपी बताने का आग्रह कर रहा है । केस-2. एक बैंक ग्राहक को अनजान व्यक्ति से फोन आया है और वह ग्राहक से अपनी के.वाई.सी सूचना शीघ्र अधतन कराने का आग्रह कर रहा है । यह अनजान व्यक्ति अपने आप को ब्रांच मैनेजर कह रहा है और ग्राहक को अपना नाम, जन्म दिनांक, एटीएम कार्ड नंबर, कार्ड एक्स्पायरी डेट व सत्यापन के लिए ओटीपी देने का आग्रह कर रहा है । ग्राहक के आनाकानी करने पर वह ग्राहक के मन में घबराहट पैदा करने का प्रयास करता है और एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की धमकी भी देता है । केस-3. एक ग्राहक को अनजान व्यक्ति से फोन प्राप्त होता है जो कि उन्हें कम ब्याज पर, बिना पेपर औपचारिकताओं के मोबाइल पर भेजे गए लिंक में सूचना भरने के आधार पर बड़ी राशि का लोन देने का लालच / प्रस्ताव देता है। ग्राहक द्वारा इस प्रकार प्राप्त लिंक में सूचना भरने के पश्चात, एक अन्य अनजान व्यक्ति का फोन उसके पास आता है जो कि अपने-आप को नामी फ़ाइनेंस कंपनी का प्रबंधक बताते हुए लोन राशि जमा करने व वेरिफिकेशन पूरा कराने हेतु बैंक खाते की सूचना के साथ ओटीपी की मांग कर रहा है । कृपया अनजान व्यक्ति से प्राप्त अवांछित कॉल / ईमेल / मेसेज जिसमें लालचपूर्ण प्रस्ताव यथा लॉटरी, पुरस्कार राशि व शीघ्र लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क जमा करने आदि के लिए कहा जा रहा हो, की उपेक्षा करें व उन पर ध्यान नहीं देवें । शुभकामनाओं सहित, महाप्रबन्धक |
Dear Customer, Be careful of attempts of online cheating and forgery. Please find below some of the typical cheating cases / attempts and the suggested measures to avoid falling prey to fraudsters: Case-1. A person received a phone call from a stranger posing himself as Govt Medical staff asking for advance booking of Covid-19 Vaccine on Govt rates. The stranger asked the customer to open the Link sent to him on his mobile via text message and fill up the information relating to his Name, Date of Birth, Bank account details and provide the OTP sent to his mobile for Verification. Correct choice should be as under: Case-2. A customer of a Bank received a phone call from a stranger for updating KYC details in bank account immediately. The person was introducing himself as Branch Manager. The so-called Branch Manager asked him for his name, Date of Birth, ATM Card Number, Card expiry date and OTP. The so-called Branch Manager was creating panic on the pretext of Blocking of ATM Card immediately if KYC details and OTP are not provided to him. Correct choice should be as under: Case-3. A customer receives a call from a stranger offering high amount of loan on nominal interest without paper formality after filling up information in the link sent with the message. Immediately after filling up the information, customer receives a call from other stranger introducing himself as Manager of a reputed finance company asking for information about Bank account and OTP for verification before disbursement of the loan. Correct choice should be as under: Please avoid such phone calls, text messages and emails received from strangers offering you Lottery / Prize / Gift / Loans / attractive job offers and many such lucrative offers. With Best Wishes, General Manager Disclaimer: State Bank never sends e-mails and embedded links asking you to update or verify confidential, personal and security details. If you receive such emails/phone calls/SMS, NEVER RESPOND to them and report such matter to the bank at report.phishing@sbi.co.in |
Comments