If Condition in Excel/साथ में नेस्टेड if भी सीखे

  Home

जाने If Condition केसे वर्क करता हे एक्सेल में.

Single  If का उपयोग

if कंडीशन हमेशा वैल्यू को चेक कर True  और False आपको रिजल्ट के रूप में प्राप्त होगा ,उदाहरण को समझते हे |

माना की A के टोटल नंबर 580 आये हे 600 में से ,और B के 560 आये हे तो प्रथम कोण आया ये पता करने के लिए  if condition का उपयोग करेंगे 

"=" के साथ if का फार्मूला उपयोग करेंगे

 = (if  ObtainMark_A > ObtainMark_B ,  रिजल्ट ऑफ़ True    रिजल्ट ऑफ़ false  )  यंहा पर आप देखेंगे की क्या A के प्राप्त अंक B के प्राप्त अंक से ज्यादा हे क्या ,अगर हा तो कंडीशन True  Result अन्यथा False रिजल्ट आएगा | अब आपको एक टेबल के द्वारा समझाते हे 

Table 1 

GsTechnoGuide.blogspot.com

फार्मूला वाले सेल को माउस से ड्रैग करने पैर सभी Row में रिजल्ट अपडेट हो जायेगा |

GsTechnoGuide.blogspot.com





= (IF F14>300000,"Very Good ","Not Good")   इस टेबल में employee के अनुसार कितनी बिक्री हुयी हे उसकी क्या परफॉरमेंस रही हे उसका पता करने के लिए if फार्मूला लगा के चेक कर लेंगे | इस में यह पता किया गया हे क्या Hari ने 300000 से ज्यादा की बिक्री की हे क्या तो यंहा पर Hari की टोटल बिक्री 222800 हुयी हे जो की 300000 से कम हे, अतः   कंडीशन False हो गयी तो आपका जो रिजल्ट हे वो "Not Good" होगा जो की  false  वाली जगह पे लिखा हुआ हे  


जाने  Nested  If Condition केसे वर्क करता हे एक्सेल में.

किसी एक if कंडीशन के अन्दर दूसरी if कंडीशन का उपयोग करना ही नेस्टेड if फार्मूला बन जाता हे उसका उपयोग कब क्यों और केसे करते आइये समझते हे नेस्टेड if | 

Table1 में आपने देखा सिंगल if  के उपयोग में सिंगल लेयर कंडीशन पर ही चेक होता हे जबकि नेस्टेड if आप Multi लेवल पर Multipal कंडीशन को चेक किया जा सकता हे ,आइये आपको Table 2 के द्वारा समझाया गया हे जो देखते हे |

टेबल-2

=IF(F25<250000,"Average",(IF(F25<270000,"Good","Very Good")))

GsTechnoguide.blogspot.com

फार्मूला वाले सेल को माउस से ड्रैग करने पैर सभी Row में रिजल्ट अपडेट हो जायेगा ,यंहा पर एक से ज्यादा कंडीशन को देखा जा रहा हे क्या Hari की बिक्री 250000 से कम हे तो रिजल्ट के रूप में first  True में जो रिजल्ट दे रखा हे वो आएगा जो "Average" हे ,अगर रिजल्ट false हे(इसका सीधा मतलब यह हुआ की उनकी बिक्री 250000 से ज्यादा हे |    

false वाले भाग में जो दूसरी कंडीशन दे रखी हे वो ये चेक कर रही हे की क्या हरी की सेल (बिक्री ) 270000 से कम हे क्या, अगर यंहा कंडीशन अगर match हो जाति हे तो  उसका रिजल्ट "Good" आ जायेगा जो की Shyam का सेल 250000 से ज्यादा हे पर  270000 से कम हे 


इसी क्रम में मोहन की "Very Good "

श्याम की बिक्री का रिजल्ट "Good " आ रहा हे |

सरताज का रिजल्ट "Average" आ रहा हे |

GsTechnoGuide.blogspot.com



GsTechnoGuide(Facebook)

Comments

Popular posts from this blog

श्री दीपनारायण महाप्रभु जी पद बिरहनी भजन संग्रह || Shree deepnarayanmahaprabhu ji bhajan sangrah|| Shree Deepnarayan Mahaprabhuji Bhajans collection.#गजेंद्रगौतम #GajendraGautam

Series 1/Top Most Computer Networking Question Answer