प्रतिशत (Percentage %),Multiplication(गुणा करे ),Subtraction(बाकी करे/घटाना सीखे ) हिंदी में जाने
प्रतिशत (Percentage %), Multiplication(गुणा करे ), Subtraction(बाकी करे/घटाना सीखे )
प्रतिशत (Percentage %)
यंहा पर हम निम्न data पर प्रतिशत करंगे
हमें यंहा रोल नंबर के अनुसार प्रतिशत का ख़ाली column दे रखा हे उसमे प्रतिशत की value लानी हे ,तो अभी परसेंटेज का फार्मूला क्या होगा
प्रतिशत= टोटल प्राप्त अंक /कुल अंक *100
उदहारण से समझते हे Total Obtain Marks हमारे प्राप्त अंक हो ये रोल नंबर 1090 के २२४ आये हे
तरीका 1:- प्रतिशत (%) = 224 / 300 * 100 = 74.67%
तरीका 2:- जिस column में आपको प्रतिशत (%) निकालना हे उस column में आप टाइप करेंगे = select Cell value of obtan marks / Select Cell value of Total Out of Marks
then click on % symbol
You will get the percentage result आप देंखेंगे की आपको अपना प्रतिशत मिल गया होगा |
बाद में column को drag कर दीजिये सबका प्रतिशत रिजल्ट मिल जायेगा |
Multiplication(गुणा करे )
किसी दो संख्या को गुना करने के लिए कीबोर्ड के * चिन्ह का उपयोग होता हे
2*3 = 6
उदाहरण से समझते हे
माना एक मजदुर की एक दिन की मजदूरी 500 रूपये हे और उसने 10 दिन तक काम किया तो मजदुर की कुल मजदूरी कितनी हुयी ,यह पता करने के लिए हम गुणा का प्रयोग करेंगे :
कुल मजदूरी = एक दिन की मजदूरी * कुल कार्य दिवस
कुल मजदूरी = 500 * 10 = 1500
Subtraction(बाकी करे/घटाना सीखे )
घटाना हम निचे हुयी सारणी से समझते हे :
मजदुर की जो कुल मजदूरी में से उसने कुछ खर्चे ठेकेदार के जेब करवा दिए थे ठेकेदार उन खर्चे को कुल मजदूरी में से करचे वाला पेमेंट घटा कर देगा :-
कुल मजदूरी 15000 थी जिसमे से 150 रूपये पहले मजदुर ने चाय के खर्च करवाए ठेकेदार् से तो ठेकेदार 15000 में से 150 रुपये घटा कर के मजदुर का वेतन देगा जो की इस प्रकार होगा फोर्मुले से
= select फर्स्ट सेल वैल्यू - select सेकंड सेल वैल्यू
=E34 - F34 ये फार्मूला लगा कर आपको enter key प्रेस करना हे |
Comments